Eng vs Pak 1st Test, Day 1: Jofra Archer bowls a ripper to clean bowled Abid Ali | Oneindia Sports

2020-08-05 1,036

Jofra Archer finally breaks the partnership between Shan Masood and Abid Ali. The latter was cleaned up with a ripper, that went through the bat and pads, and rips the off stumps to pieces. Pakistan captain Azhar Ali is in the middle now.

कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच आज यानी 5 अगस्त 2020 से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। पहला टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया।पाकिस्तान की ओर से आबिद अली और शान मसूद ने पारी की शुरुआत की। ड्रिंक्स के बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आबिद अली विकेट गंवा बैठे। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। वह 37 गेंद में 2 चौके की मदद से आबिद अली 16 रन ही बना पाए। आबिद की जगह अजहर अली क्रीज पर आए।

#EngvsPak #1stTest #JofraArcher